UP: 'मानव के माता-पिता को शेयर करती थी हर बात...', टीसीएस मैनेजर सुसाइड केस में पत्नी निकिता का बड़ा खुलासा
आगरा में टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की खुदकुशी के केस में गिरफ्तार पत्नी निकिता और ससुर नृपेंद्र शर्मा को पुलिस टीम अहमदाबाद से आगरा ले आई। डीसीपी सिटी कार्यालय में निकिता चुप्पी साधे रही लेकिन थाने में उसके मन का गुबार फूट पड़ा। उसने कहा कि मेरी तो दुनिया उजड़ गई, फिर भी उसे ही दोषी ठहराया जा रहा है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, वहां से जेल भेजा गया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार और एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि मानव ने मृत्यु से पूर्व वीडियो बनाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 09:51 IST
UP: 'मानव के माता-पिता को शेयर करती थी हर बात...', टीसीएस मैनेजर सुसाइड केस में पत्नी निकिता का बड़ा खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPolice #AgraSuicide #SubahSamachar