CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन के नामांकन को तेदेपा-जनसेना का समर्थन; दोस्त ने जताई खुशी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया। नायडू ने कहा कि राधाकृष्णन एक वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने हमेशा ईमानदारी और जनसेवा के मूल्यों को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का लंबा राजनीतिक जीवन देश के लिए एक प्रेरणा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नायडू ने लिखा, राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई। वह एक वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं, जिन्होंने देश की लंबे समय तक सेवा की है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) उनके नामांकन का गर्मजोशी से स्वागत करती है और उन्हें पूरा समर्थन देती है। ये भी पढ़ें:उपराष्ट्रपति पद के लिए BJP ने सीपी राधाकृष्णन को क्यों चुना; क्या विपक्ष में आ सकती है दरार इसी तरह उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी राधाकृष्णन को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर बधाई दी। कल्याण ने कहा कि राधाकृष्णन का सफर- कोयंबटूर से दो बार सांसद रहना, झारखंड के राज्यपाल के रूप में सेवा देना और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य करना- उनकी नेतृत्व क्षमता, समर्पण और लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कल्याण ने एक्स पर लिखा, भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में राधाकृष्णन के नामांकन पर हार्दिक बधाई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राधाकृष्णन का बड़ा अनुभव और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण उन्हें हमारे महान देश के मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायी विकल्प बनाता है। ये भी पढ़ें:जगदीप धनखड़ से अब सीपी राधाकृष्णन, भाजपा की बदली रणनीति की क्या है वजह जनसेना पार्टी के संस्थापक कल्याण ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का भी आभार जताया। उन्होंने इसे भारत के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया। वहीं, एनडीए की ओर से राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उनके कोयंबटूर के करीबी मित्र एसआर शेखर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, इस बात से मैं दो तरह से बहुत खुश हूं। पहली बात, केंद्र सरकार तमिलनाडु को एक और अवसर दे रही है, जबकि तमिलनाडु, पार्टी को बदले में कुछ भी नहीं दे रहा है। दूसरी बात, वह मेरे बहुत करीबी मित्र और सहयोगी हैं। हम 1997 से साथ काम कर रहे हैं। शेखर ने आगे कहा, एक दोस्त के रूप में वह बहुत अच्छे इंसान हैं और एक सांसद के रूप में भी वह बहुत अच्छे इंसान हैं। कोई भी व्यक्ति कभी भी उनसे मिल सकता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने उन्हें चुना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 09:29 IST
CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन के नामांकन को तेदेपा-जनसेना का समर्थन; दोस्त ने जताई खुशी #IndiaNews #National #CpRadhakrishnan #Tdp #SubahSamachar