चाय का खोखा और करोड़ों का लेन-देन: शख्स के खाते का स्टेटमेंट देख चकराया बैंक मैनेजर, सामने आया चौंकाने वाला सच
आगरा में चाय का खोखा चलाने वाले शख्स का खाता खुलवाकर तीन महीने में साइबर ठगों ने करोड़ों रुपये का लेन-देन कर दिया। बैंक मैनेजर के पहुंचने पर पीड़ित को ठगे जाने की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। ट्रांसयमुना काॅलोनी काव्य कुंज निवासी लोकेश कुमार ने केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि एक साल पहले वह भारत-पे कंपनी में नौकरी करते थे। इस बीच आवास विकास सेक्टर-15 निवासी सुरेंद्र पाल सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी। नौकरी छोड़कर उन्होंने चाय का खोखा रख लिया। ये भी पढ़ें -UP:66 साल का दूल्हा और 57 की दुल्हनियांवृद्धाश्रम में गूंजी शहनाई, 90 वर्षीय मां की इच्छा की पूरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:25 IST
चाय का खोखा और करोड़ों का लेन-देन: शख्स के खाते का स्टेटमेंट देख चकराया बैंक मैनेजर, सामने आया चौंकाने वाला सच #CityStates #Agra #UttarPradesh #CrorepatiTeaSeller #TeaStall #BankManager #Manager #Bank #CyberThug #Fraud #Police #AgraPolice #CrimeNews #SubahSamachar