Kullu News: आपदा से पीड़ित लोगों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के गुर सिखाए

बंगलूरू के विशेषज्ञों ने सीएचओ और काउंसलरों को दिया प्रशिक्षणचार जिलों के 40 स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों ने लिया भागसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। प्रदेश के आपदा से पीड़ित लोगों को मानसिक तौर स्वस्थ रखा जाएगा। इसके लिए बंगलूरू से आए विशेषज्ञों ने चार जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और काउंसलरों को विशेष प्रशिक्षण दिया। स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी अब अपने जिलों के आपदाग्रस्त लोगों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में योगदान देंगे। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पांच दिन तक मानसिक तौर पर स्वस्थ कैसे रहें विषय पर आपदा प्रबंधन में मनोवैज्ञानिक देखभाल पर प्रशिक्षण कार्यशाला करवाई गई। बंगलूरू के विशेषज्ञों ने पांच दिन तक चार जिलों कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और बिलासपुर के स्वास्थ्य अधिकारियों और काउंसलरों को प्रशिक्षित किया। इसमें 40 स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों ने को लोगों को मानसिक तनाव से उभारने का प्रशिक्षण लिया।गौर रहे कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आपदा प्रबंधन में मनो सामाजिक सहायता विभाग, निम्हांस बंगलूरू से आए विशेषज्ञों ने आपदा से पहले, आपदा के दौरान और आपदा के बाद लोगों को मानसिक तनाव में आने से बचाने का प्रशिक्षण दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणजीत ठाकुर ने कहा कि पांच दिन तक चार जिलाें के सामुदायिक चिकित्सा अधिकारियों, काउंसलरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सिखाया गया कि वे कैसे लोगों की मानसिक तौर पर स्वस्थ और आपदा के उभरने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आपदाग्रस्त लोगों की उचित देखभाल कर उन्हें तनाव से दूर रखना है। कहा कि आए दिन प्रदेश समेत कुल्लू में प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं। इनसे लोगों को आर्थिक नुसान उठाना पड़ रहा है। यही नुकसान मानसिक तनाव का मुख्य कारण है। कहा कि लोगों को इससे उभारने का प्रशिक्षण इस कार्यशाला में दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: आपदा से पीड़ित लोगों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने के गुर सिखाए #TeachDisaster-affectedPeopleHowToMaintainMentalHealth #SubahSamachar