UP: हाथरस के सिकंदराराऊ में शिक्षक की घर में गिरकर मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डीएम-एसपी पहुंचे
2 दिसंबर सुबह 7:00 बजे सिकंदराराऊ के मोहल्ला ब्रह्मानपुरी पुरानी तहसील रोड निवासी शिक्षक की घर में अचानक गिरने से मौत हो गई। मृतक संविलियन विद्यालय नवली में तैनात था। सूचना पर मृतक के आवास पर भारी भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। मृतक कमल कांत के पुत्र विनायक द्विवेदी ने बताया कि उनके पिताजी पहली मंजिल पर रहते थे। आज सुबह लगभग 7:00 बजे चाय पीने के लिए नीचे उतर कर आए थे। मां मायके गई हुई थी। दादी ने चाय बनाई। जैसे ही पिताजी चाय पी रहे थे, यकायक उनको तेज चक्कर आया। वह जमीन पर गिर गए। तत्काल उनको चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुत्र विनायक ने यह भी बताया कि पिताजी कई दिन से बीएलओ बतौर एसआईआर के कार्य को लेकर के टेंशन में चल चल रहे थे। लगातार अधिकारियों से मिल रहे दबाव के कारण मानसिक रूप से परेशान थे। मामले पर एसडीएम संजय कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना का कहना है की अध्यापक चाय पीने ऊपर की मंजिल से नीचे आए थे। वह चक्कर खाकर गिर गए। उनकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 13:39 IST
UP: हाथरस के सिकंदराराऊ में शिक्षक की घर में गिरकर मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डीएम-एसपी पहुंचे #CityStates #Hathras #UttarPradesh #BloDeath #Sir #SikandraRaoHathras #HathrasNews #TeacherDied #BreakingNews #SubahSamachar
