Shahjahanpur News: कल बागपत में सम्मानित किए जाएंगे अध्यापक अरुण
शाहजहांपुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धन्योरा ददरौल के सहायक अध्यापक डॉ.अरुण कुमार गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। वह चौधरी केहर सिंह एजुकेशन ट्रस्ट बड़ौत बागपत में पांच अक्तूबर को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। डॉ.गुप्ता को शिक्षण में नवाचार, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 पर उनके किए गए कार्यों के लिए सम्मान दिया जाएगा। डॉ. अरुण को कोरोनाकाल में उनकी तैयार वर्कशीट, नशा उन्मूलन कार्यक्रम के लिए अभियान चलाने, मोटे अनाज के लिए सांप-सीढ़ी के निर्माण के लिए पहले भी पुरस्कार मिल चुके हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 17:54 IST
Shahjahanpur News: कल बागपत में सम्मानित किए जाएंगे अध्यापक अरुण #TeacherArunWillBeHonoredInBaghpatTomorrow. #SubahSamachar