Karnal News: इस बार भी नहीं घोषित हुआ शिक्षक पुरस्कार
- दो साल से आवेदन कर रहे शिक्षक, फिर एक साल का इंतजार माई सिटी रिपोर्टर करनाल। राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा के बिना इस बार भी शिक्षक दिवस राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए फीका बीत रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बार पुरस्कार के लिए नामों की घोषणा नहीं की गई। जबकि वर्ष 2024 में चुनावों के कारण घोषणा नहीं हुई थी। ऐसे में जिन शिक्षकों ने गत वर्ष और इस बार पुरस्कार के लिए आवेदन किया था, उनका इंतजार अब एक साल और बढ़ेगा। वर्ष 2026 में ही अब एक साथ तीन वर्षों के राज्य शिक्षक पुरस्कार के नामों की घोषणा हो सकती है। प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षक दिवस से कुछ दिन पहले ही पुरस्कार के लिए नामों की घोषणा की जाती है। इस बार भी आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही पुराने आवेदकों को भी उम्मीद जगी थी। 15 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया भी चली लेकिन शिक्षक दिवस से एक दिन पहले तक भी नामों की घोषणा नहीं हो पाई। पारदर्शिता रखते हुए आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन ही रखी गई है। पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये नगद, एक रजत पदक, प्रमाणपत्र व एक शॉल भेंट की जाएगी। साथ ही सम्पूर्ण भावी सेवाकाल के लिए महंगाई भत्ते के साथ दो अग्रिम वेतन वृद्धि दी जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने बताया कि राज्य शिक्षक पुरस्कार सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया एक प्रतिष्ठित सम्मान कार्यक्रम है। आवेदन के लिए कक्षा शिक्षकों के पास कम से कम 15 वर्षों का नियमित शिक्षण अनुभव होना चाहिए।पुरस्कार का उद्देश्यजिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने शिक्षा के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता दिखाई और शिक्षण पेशे में महत्वपूर्ण योगदान दिया। छात्रों के सीखने के प्रति अपने समर्पण, नवीन शिक्षण पद्धतियों और हरियाणा में शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र में समग्र योगदान में अभूतपूर्व योगदान दिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना और दूसरों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 03:20 IST
Karnal News: इस बार भी नहीं घोषित हुआ शिक्षक पुरस्कार #TeacherAwardWasNotDeclaredThisTimeAlso #SubahSamachar