Noida News: मानसिक तनाव के चलते अध्यापक ने की आत्महत्या

मानसिक तनाव के चलते अध्यापक ने की आत्महत्यारबूपुरा संवाद। आकलपुर गांव निवासी शिक्षक ने शनिवार रात घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। गांव आकलपुर निवासी विनोद शर्मा (41) गांव में ही खेतीबाड़ी के अलावा एक निजी स्कूल में अध्यापक थे। सुबह जब वह कमरे से नहीं निकले तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा वह फंदे पर लटके हुए थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक तनाव में थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मानसिक तनाव के चलते अध्यापक ने की आत्महत्या #TeacherCommittedSuicideDueToMentalStress #SubahSamachar