Cyber Crime: वंदेमातरम न गाने वाले शिक्षक से 50 हजार ठगे, खुद को उप्र सचिवालय का अधिकारी बताकर ठगा
साइबर ठगों की सोच का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। अब साइबर ठगी का ऐसा ही एक मामला ब्लाक लोधा के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कुतुब में वंदेमातरम न गाने वाले शिक्षक शमशुल हसन संग हुआ है। साइबर ठग ने खुद को उप्र सचिवालय का अधिकारी बताकर वंदेमातरम प्रकरण में जानकारी की। उसे मदद के नाम पर लखनऊ भी बुलाया। क्यूआर कोड से 50 हजार रुपये डलवा लिए। जब वह लखनऊ में नहीं मिला तो शिक्षक को खुद के संग ठगी का अहसास हुआ। शमसुल हसन ने बताया कि 18 नवंबर को प्रधानाध्यापिका का फोन आया। उन्होंने एक नंबर देते हुए बताया कि यह नंबर उन्हें एबीएसए ने दिया है। इस नंबर पर बात कर लें। उन्होंने दिए गए नंबर पर बात की तो उस व्यक्ति ने खुद को सचिवालय से बताया। वंदेमातरम प्रकरण का जिक्र करते हुए पूछा- क्या प्रकरण था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी होगी। थोड़ी देर में उन्होंने कहा, अगर कार्रवाई से बचना चाहते हो, तो जुर्माना लगेगा। क्यूआर कोड भेज रहे हैं, उस पर दो हजार रुपये डाल दें। शमसुल ने उसकी बातों में आकर पहले दो हजार फिर भेज दिया। लगातार पैसे की मांग होती रही। 23 नवंबर को कुल 50 हजार रुपये क्यूआर कोड से डलवा लिया। इसके बाद उसे सचिवालय बुलाया। वह 26 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे सचिवालय पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला और न ही फोन उठाया। काफी इंतजार करने के बाद उस व्यक्ति का फोन नहीं आया, तब जाकर उनके साथ ठगी होने एहसास हो गया। इस प्रकरण की जानकारी बीएसए से की, तो उन्होंने ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। शमुसल ने कहा कि इस मामले में ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। उधर, उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलजार अहमद ने कहा कि इस प्रकरण में राज्यमंत्री दानिश अंसारी के नेतृत्व में सचिवालय के अधिकारियों से मिलकर शिक्षक की शिकायत दर्ज कराएंगे। शिक्षक को इस तरह रुपये नहीं भेजने थे। अगर कॉल पर उस व्यक्ति ने रुपयों की डिमांड की थी, तो उसकी जानकारी उन्हें देनी चाहिए थी। मगर ऐसा नहीं किया।-डा.राकेश सिंह, बीएसए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:54 IST
Cyber Crime: वंदेमातरम न गाने वाले शिक्षक से 50 हजार ठगे, खुद को उप्र सचिवालय का अधिकारी बताकर ठगा #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #CyberCrime #CyberThagi #AligarhNews #TeacherCheating #SubahSamachar
