टीचर डायरी लेखन को लेकर की जाए समीक्षा : संघ

बिझड़ी (हमीरपुर)। राजकीय टीजीटी कला संघ ने मैनुअल टीचर डायरी लेखन को लेकर शिक्षा विभाग से समीक्षा की मांग की है। संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने कहा कि टीचर डायरी और पाठ योजना को केवल निरीक्षण का औपचारिक दस्तावेज माना गया है। इसमें कक्षाओं का अमुक विषय पाठ्यक्रम का सप्ताह वार विभाजन कर पढ़ाने की योजना, टाइम टेबल आदि लिखा जाता है। इसकी शैक्षणिक उपयोगिता, पाठ्यचर्या में सुधार और शिक्षण-गुणवत्ता पर वैज्ञानिक मूल्यांकन कभी नहीं किया जाता है। निरीक्षण विंग ने टीचर डायरी को निरीक्षण का मुख्य दस्तावेज बना दिया है। एसएसए राज्य परियोजना अधिकारी कार्यालय और प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड स्तर पर कक्षा 6 से 10 तक के लिए टर्म-वाइज और पीरियड-वाइज योजना पहले से बनाई जाती है। विभाग को चाहिए कि टीचर डायरी को जारी रखने के बारे में शिक्षकों की राय लेकर समीक्षा कमेटी गठित करनी चाहिए ताकि शिक्षण के लिए अधिक समय बचा रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टीचर डायरी लेखन को लेकर की जाए समीक्षा : संघ #TeacherDiaryWritingShouldBeReviewed:Sangh #SubahSamachar