Bijnor News: बिजनौर - उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को मिलेगा मुख्यमंत्री पुरस्कार
- 31 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन संवाद न्यूज एजेंसी बिजनौर। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होंगे। इन पुरस्कार के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई और 28 फरवरी के उपरांत चयनित शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बिजनौर सहित प्रदेश में शैक्षिक सत्र 22-23 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन कार्य आरंभ हो गया है। राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय तथा अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले शिक्षकों को अपने समस्त अभिलेखों के साथ उत्कृष्ट कार्यों का ऑनलाइन विवरण देना होगा। साथ ही शिक्षकों अपने उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में पांच मिनट का वीडियो भी अपलोड करना होगा। शिक्षक 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। उसके उपरांत जिला एवं फिर मंडल स्तर पर चयन होने के बाद ही शिक्षक इस पुरस्कार के लिए चयनित होंगे। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के संबंध में सूचना भेज दी है। इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:49 IST
Bijnor News: बिजनौर - उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को मिलेगा मुख्यमंत्री पुरस्कार #TeacherDoingExcellentWorkWillGetChiefMinister'sAward #SubahSamachar