Teacher Suicide: बीड में शिक्षिका की आत्महत्या, सुसाइड नोट में छह लोगों पर उत्पीड़न का आरोप

Teacher Suicide: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक आवासीय विद्यालय की शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें छह लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, शिक्षिका ने शनिवार को बीड जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में अपने घर में फांसी लगा ली। यह घटना मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर घटी। मामले की जांच जारी है। 18 वर्षों से आश्रम स्कूल में कार्यरत थे धनंजय नागरगोजे अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान धनंजय नागरगोजे के रूप में हुई है, जो पिछले 18 वर्षों से बीड के केलगांव इलाके में एक गैर-सहायता प्राप्त आश्रम (आवासीय) स्कूल में काम करता था। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए गए नोट में व्यक्ति ने कहा था कि वह स्कूल से जुड़े छह लोगों द्वारा परेशान किए जाने के कारण यह कदम उठा रहा है। फेसबुक पोस्ट में छह लोगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप बीड में शिवाजीनगर पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन यदि व्यक्ति की मौत के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा घटना की आगे जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



Teacher Suicide: बीड में शिक्षिका की आत्महत्या, सुसाइड नोट में छह लोगों पर उत्पीड़न का आरोप #Education #National #SubahSamachar