Prayagraj : शिक्षक ने पत्नी के नाम कंपनी बनाकर जमीन में लगवाए करोड़ों रुपये, अब मांगने पर दे रहा धमकी
झूंसी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में रहने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात जय सिंह यादव ने पत्नी संगीता यादव के नाम पर कंपनी बनाकर जमीन खरीद फरोख्त का कारोबार करने के लिए लोगों से करोड़ों रुपये का इनवेस्ट कराया। अब पैसे मांगने पर तरह-तरह की धमकी दी जा रही है। साथ ही घरों की रेकी कराई जा रही है। कई साल से परेशान सत्यम द्विवेदी पुत्र विजय कुमार द्विवेदी थाना नवाबगंज प्रयागराज ने अब आरोपी दंपति के खिलाफ लाखों रुपये हड़पने और अब मांगने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि अब तक आरोपी का सुराग नहीं लग सका है। नवाबगंज के सत्यम द्विवेदी के मुताबिक जयसिंह यादव पुत्र देवीचरण यादव निवासी अंदावा चौराहा के निकट दुर्जनपुर झूंसी सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागीपुर विकास खंड डिघ जिला भदोही में बतौर शिक्षक तैनात है। साथ ही पत्नी संगीता यादव के नाम पर दिव्यानुपम बनी झूंसी प्रोजेक्ट के नाम से कंपनी बनाकर जमीन की खरीद-फरोख्त करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:23 IST
Prayagraj : शिक्षक ने पत्नी के नाम कंपनी बनाकर जमीन में लगवाए करोड़ों रुपये, अब मांगने पर दे रहा धमकी #CityStates #Prayagraj #PrayagrajCrimeNews #TeacherPrimarySchool #JhunsiNews #SubahSamachar
