UP News: फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी करते एक और शिक्षक मिला, जांच में हुआ खुलासा; अब होगी बर्खास्तगी
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक और शिक्षक फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी करते पाया गया है। बीएसए द्वारा जांच के लिए भेजे गए अंकपत्र को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फर्जी बताया है। इसके बाद विभाग ने शिक्षक की बर्खास्तगी की कार्रवाई तेज कर दी है। शिक्षक की बर्खास्तगी के लिए जिला चयन समिति को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जल्द ही शिक्षक की बर्खास्तगी होगी। वर्तमान में शिक्षक की सुल्तानगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में तैनाती है। मामला सुल्तानगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नगला मिसुर से जुड़ा हआ है। यहां तैनात शिक्षक हृदेश कुमार की बीएसए से शिकायत की गई थी। बीएसए को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया था कि शिक्षक फर्जी अभिलेखों से नौकरी कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:45 IST
UP News: फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी करते एक और शिक्षक मिला, जांच में हुआ खुलासा; अब होगी बर्खास्तगी #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #MainpuriPolice #SubahSamachar