शिक्षिका ने बुजुर्ग को 30 मीटर घसीटा: मंदिर से घर जा रही थीं वृद्धा, टक्कर मारने के बाद कार छोड़कर भागी महिला

मंदिर से पूजा कर लौट रही 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कार सवार अध्यापिका ने टक्कर मारकर करीब 30 मीटर तक घसीटा। अध्यापिका ने आगे जाकर कार रोकी और फिर कार छोड़कर भाग गईं। बुजुर्ग महिला को उनके बेटे ने राहगीरों की मदद से कार के नीचे से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बात चल रही थी। अब आई शिकायत पर बीपीटीपी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षिका ने बुजुर्ग को 30 मीटर घसीटा: मंदिर से घर जा रही थीं वृद्धा, टक्कर मारने के बाद कार छोड़कर भागी महिला #CityStates #DelhiNcr #Faridabad #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar