Una News: महिला प्रधान के शिक्षक पति पर पंचायत के काम में हस्तक्षेप का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी बंगाणा (ऊना)। बल्ह पंचायत में महिला प्रधान के सरकारी शिक्षक पति पर पंचायत के कार्यों में दखल देने का आरोप लगा है। मामला अब विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो के समक्ष जा पहुंचा है। इसकी शिकायत शुक्रवार को पंचायत के कुछ लोगों ने विधायक से बंगाणा में की है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से शिक्षक का तबादला करने की मांग की। ग्रामीणों ने शिकायत खंड विकास अधिकारी को भी सौंपी है।शिकायतकर्ता बलदेव सिंह, रमेश कुमार, गुरदास राम ने बताया कि उनकी बल्ह में महिला प्रधान हैं और उसका पति उपमंडल के ही एक स्कूल में सरकारी अध्यापक है। वह हर बार पंचायत कार्यों में हस्तक्षेप कर विघ्न डालने का काम करता है। राजनीति द्वेष भावना के साथ पंचायत में विकास कार्यों की गति को रुकवा रहा है। यह नियमों की अवहेलना भी है। बीडीओ से मांगी है रिपोर्ट किसी भी पंचायत प्रतिनिधि के पति या पत्नियां पंचायत कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। अगर बल्ह पंचायत में ऐसा हो रहा है यह गलत है। इसकी जांच की जाएगी। खंड विकास अधिकारी रमेश चंद को पंचायत के निरीक्षण के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट देने के कहा। -देवेंद्र कुमार भुट्टो, विधायक कुटलैहड़ विधानसभा। ---पंचायत का करेंगे निरीक्षणजल्द पंचायत का निरीक्षण किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट बनाकर विधायक को सौंप दी जाएगी। बंगाणा में किसी प्रधान के पति या अन्य परिवार के सदस्य का पंचायत विकास कार्यों में हस्तक्षेप न करने के आदेश पारित किए जा चुके हैं। -रमेश चंद, खंड विकास अधिकारी, बंगाणा। आरोप राजनीति से प्रेरित, कोई सच्चाई नहींमेरे पति पर ग्रामीणों की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। यह सब राजनीति से प्रेरित है। मेरे पति न कभी पंचायत भवन गए हैं और न ही आज तक उन्होंने पंचायत के विकास कार्यों में कोई हस्तक्षेप किया। पंचायत की बेहतरी और विकास को तरजीह दी है न कि राजनीति को। -ऊषा देवी, प्रधान, ग्राम पंचायत बल्ह।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 01:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una news



Una News: महिला प्रधान के शिक्षक पति पर पंचायत के काम में हस्तक्षेप का आरोप #UnaNews #SubahSamachar