Haryana: भिवानी में शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार संपन्न, छोटे भाई नितेश ने दी मुखाग्नि; जनसैलाब उमड़ा
भिवानी के लोहारू मेंगांवगांव ढाणी लक्ष्मण में शिक्षिका मनीषा की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मनीषा का अंतिम संस्कार आज सुबह 8 बजे उनके छोटे भाई नितेश द्वारा मुखाग्नि देकर किया गया। इस दौरान क्षेत्र का माहौल गमगीन रहा, और नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें एसडीएम मनोज दलाल, आईजी राज श्री, किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी, वरुण श्योराण, सरपंच राजू, जयसिंह सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों लोगों का जनसैलाब मनीषा को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा। मनीषा के निधन के मामले में परिवार और ग्रामीणों की मांग पर सीबीआई जांच के लिए सहमति बनी है। इसके अलावा, एम्स अस्पताल में दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया और शव के सैंपल लिए गए हैं। ग्रामीणों ने मनीषा के निधन को लेकर कई सवाल उठाए थे, जिसके बाद प्रशासन ने जांच को गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मनीषा उनकी बेटी थी और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्वयं इस मामले की पल-पल की जानकारी लेने की बात कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:21 IST
Haryana: भिवानी में शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार संपन्न, छोटे भाई नितेश ने दी मुखाग्नि; जनसैलाब उमड़ा #CityStates #Bhiwani #Haryana #SubahSamachar