Bihar: 'पूर्णिया में ट्यूशन टीचर की दर्दनाक हत्या', बंद मकान से खून से सना शव, गुस्से में उबला गांव
पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन टीचर की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रविवार दोपहर को शिक्षक का शव उनके घर से करीब दो किलोमीटर दूर दिबराधनी मछरीया टोला स्थित एक बंद मकान के आंगन में बरामद हुआ। शव खून से लथपथ था, हाथ-पांव मोटी रस्सी से बंधे हुए थे और गले में भी रस्सी लिपटी थी। मृतक की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत निवासी अनमोल यादव के पुत्र 25 वर्षीय अंगद कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अंगद शनिवार रात शौचालय जाने की बात कहकर घर से निकले थे और उसके बाद लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद रविवार को उनका शव बंद मकान से बरामद हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया कि अंगद को पहले अगवा किया गया, फिर बंधक बनाकर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया और अंत में रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया। पढ़ें:'अगर 65 लाख वोट फर्जी तो केंद्र सरकार भी फर्जी', राजद नेता ने कसा तंज; कांग्रेस को लेकर भी बोले वहीं, बड़हरा कोठी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए। जिस घर से शव मिला, वहां रहने वाले सभी लोग पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:27 IST
Bihar: 'पूर्णिया में ट्यूशन टीचर की दर्दनाक हत्या', बंद मकान से खून से सना शव, गुस्से में उबला गांव #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #SubahSamachar