Teacher Murder Case : बीपीएससी शिक्षिका की हत्या में सहकर्मी पर बड़ा आरोप; यूपी निवासी शिवानी की बहन का खुलासा
अररिया में बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतका की बहन जुली वर्मा ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि करीब एक वर्ष पहले उसी विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा द्वारा शिवानी पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। शिकायत प्रधानाध्यापक तक भी पहुंची थी, लेकिन आश्वासन के बावजूद कई बार आरोपी शिक्षक ने उनका रास्ता रोकने और ओवरटेक कर एक्सीडेंट कराने की कोशिश की। पढ़ें:जमानत पर छूटते ही फिर शुरू किया मौत का धंधा, धमदाहा में SDM ने सील किया अवैध अस्पताल; आरोपी बेल पर बाहर उधर पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है, वहीं मृतका की बहन द्वारा एकतरफा प्यार में हत्या की आशंका जताने से मामला और गंभीर हो गया है। बुधवार सुबह स्कूल जाते समय अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने खाबदा कन्हैली गांव के शिव मंदिर के पास शिवानी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। शिवानी मध्य विद्यालय कन्हैली में शिक्षिका थीं। पिता उत्तर प्रदेश बाराबंकी में सर्किल इंस्पेक्टर हैं, जबकि दोनों बहनें बिहार में सरकारी शिक्षिका हैं। जुली वर्मा ने अमर उजाला के माध्यम से अपनी बहन के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:13 IST
Teacher Murder Case : बीपीएससी शिक्षिका की हत्या में सहकर्मी पर बड़ा आरोप; यूपी निवासी शिवानी की बहन का खुलासा #CityStates #Purnea #Bihar #ArariaNews #ArariaHindiNews #ArariaViralNews #ArariaLatestNews #PurniaNews #PurniaLatestNews #BiharTeacherShotDead #SubahSamachar
