शिक्षक ने शुरू की नि:शुल्क चाय सेवा की अनूठी पहल

शिक्षक ने शुरू की नि:शुल्क चाय सेवा की पहलबिजनौर। शिक्षक द्वारा कड़कती ठंड में निशुल्क चाय सेवा की नई मुहिम शुरू की गई है। शिक्षक डॉ. मोहित शर्मा सेवा के सूत्रधार हैं। निशुल्क चाय सेवा दिन प्रति दिन शहर के विभिन्न चौराहों पर चल रही है।डॉ. मोहित शर्मा के प्रयास से लगातार पिछले कई दिनों से शहर के विभिन चौराहों पर चाय सेवा की जा रही हैं। काफी संख्या में लोग कुल्हड़ वाली चाय का लुफ्त ले रहे हैं। साथ ही अनूठी पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। जनहित में की जा रही यह सेवा रोज नए आयाम स्थापित कर रही है। लोगों का कहना है कि कड़क ठंड में आम जनता को निशुल्क चाय पिलाना किसी पुण्य से कम नहीं है। चाय सेवा में फतेह सिंह, अमित ठाकुर, राजीव शर्मा, सुभाष राजपूत, पुनीत अग्रवाल, प्रदीप सिंह, सुमित सैनी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



शिक्षक ने शुरू की नि:शुल्क चाय सेवा की अनूठी पहल #BijnorNews #SubahSamachar