Firozabad News: अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी बीएलओ का सहयोग

जसराना। प्रशासन द्वारा समय से एसआईआर प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। स्कूल समय से पहले और उसके बाद संबंधित बूथ के स्कूलों के अध्यापक बीएलओ के साथ रहकर सहयोग करेंगे। इसके लिए सुबह सात बजे से सायं पांच बजे तक का समय तय किया गया है। तहसीलदार जसराना रवीश कुमार ने बताया एसआईआर प्रक्रिया को समय से पूरा करने के लिए अध्यापकों एवं आंगनबाडी कार्यकतार्ओं को लगाया जा रहा है। स्कूल समय के बाद बीएलओ का सहयोग करने का कार्य करेंगे। सहयोग नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। संवाद बीएलओ को दिए गए किट बैगजसराना। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मिले फार्म को वितरण करने एवं वापिस लाने के लिए किसी प्रकार का बैग नहीं मिलने पर बीएलओ को परेशानी हो रही थी। बीएलओ की समस्या को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग बीएलओ के लिए बैग भेजे गए हैं। नायब तहसीलदर जसराना नरेंद्र कुमार ने बुधवार को बीएलओ को बैग का वितरण किया। बैग मिलने पर बीएलओ खुश दिखाई दिए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी बीएलओ का सहयोग #TeachersAndAnganwadiWorkersWillAssistBLOs. #SubahSamachar