Azamgarh News : पुराना बकाया भुगतान न होने से शिक्षकों में रोष, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय मुकेरीगंज में हुई। इसमें केंद्र व्यवस्थापकों का पुराना बकाये का भुगतान न होने पर रोष जताया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवंत निषाद ने कहा कि यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा शुरू होने जा रही है। बजट के बाद भी वर्ष 2023 और 2024 के सभी कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों का भुगतान नहीं किया गया। संगठन कई बार लिखित शिकायत भी कर चुका है। भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में रोष है। मांग कि की बजट रहते हुए भी भुगतान न करने के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाय। जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर पेपर रात में पहुंचाया जाता है जिससे केंद्र व्यवस्थापकों और वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को काफी परेशानी होती है। जिन विद्यालयों में महिला केंद्र व्यवस्थापक है उन्हें रात में ज्यादा विलंब होने पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं। शिक्षक नेताओं ने मांग की अधिक वाहन लगाकर हर केंद्रों पर शाम पांच बजे तक प्रश्नपत्र पहुंचाने की व्यवस्था की जाय। इस मौके पर संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अबरार अहमद, सौरभ सिंह, महमूद इरफान, प्रकाश प्रजापति, इंद्रजीत आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News : पुराना बकाया भुगतान न होने से शिक्षकों में रोष, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhUpdate #AzamgarhNews #AzamgarhAdministration #AzamgarhPolice #UpNews #SubahSamachar