शिक्षक देश के भविष्य के शिल्पी, सम्मान के हकदार : विजेंद्र गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. राधाकृष्णन और महामना मालवीय को दी श्रद्धांजलिअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को देश का असली शिल्पी बताया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि बच्चों का चरित्र और भविष्य भी संवारते हैं।डीडीयू मार्ग पर महामना मालवीय मिशन द्वारा आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षकों की भूमिका को देश के लिए अनमोल बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा हथियार माना। उनकी इच्छा पर ही उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जीवित हैं महामना के विचारविजेंद्र गुप्ता ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा को चरित्र निर्माण और सामाजिक उत्थान से जोड़ा। उन्होंने कहा कि महामना के विचार आज भी महामना मालवीय मिशन के जरिए जीवित हैं, जो शिक्षा, सेवा और संस्कार पर जोर देता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षक देश के भविष्य के शिल्पी, सम्मान के हकदार : विजेंद्र गुप्ता #TeachersAreTheArchitectsOfTheCountry'sFuture #TheyDeserveRespect:VijendraGupta #SubahSamachar