Bareilly News: बीएलओ की ड्यूटी से बच रहे शिक्षकों का रुकेगा वेतन
मीरगंज। बीएलओ की ड्यूटी से बच रहे शिक्षकों पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। एसडीएम इशिता किशोर ने 19 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर ऐसे पांच शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं, जिन्होंने अब तक बीएलओ की ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। उनमें जया लक्ष्मी शंखधार जाम, आरती देवी जुन्हाई, रोहित कपूरपुर, मुकेश हुरहुरी और अरविंद पैगानगरी शामिल हैं। एबीएसए अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि बीएलओ की ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने वेतन रोकने के आदेश उपजिला अधिकारी के पत्र मिलने के बाद जारी कर दिए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 02:57 IST
Bareilly News: बीएलओ की ड्यूटी से बच रहे शिक्षकों का रुकेगा वेतन #TeachersAvoidingBLODutyWillHaveTheirSalaryStopped #SubahSamachar