DU Teachers: एमफिल-पीएचडी वेतन वृद्धि पर विवाद, डीटीआई ने शिक्षा मंत्रालय से 2017 का आदेश वापस लेने की मांग की

MPhil-PhD Increment: डेमोक्रेटिक टीचर्स इनिशिएटिव (DTI) ने बुधवार को मांग की कि शिक्षा मंत्रालय का 2017 का वह आदेश तुरंत वापस लिया जाए, जिसमें एमफिल और पीएचडी करने वाले शिक्षकों की वेतन वृद्धि खत्म करने और पहले से दी गई बढ़ोतरी की वसूली की बात कही गई है। डीटीआई ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 20 अगस्त को प्राचार्यों को जो सलाह दी थी, वह सिर्फ दिखावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे शिक्षकों को गुमराह किया जा रहा है और यह केवल एक नौटंकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



DU Teachers: एमफिल-पीएचडी वेतन वृद्धि पर विवाद, डीटीआई ने शिक्षा मंत्रालय से 2017 का आदेश वापस लेने की मांग की #Education #National #SubahSamachar