मूटा चुनाव में धांधली का आरोप, शिक्षकों का प्रो-वीसी कार्यालय में हंगामा

- कुलपति ने शिक्षकों को बुधवार को वार्ता के लिए बुलायासंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मूटा) के चुनाव में धांधली के आरोप लगाकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने पहुंचे प्रोगेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस के शिक्षकों ने प्रति-कुलपति कार्यालय में हंगामा किया। प्रति-कुलपति के साथ शिक्षकों की नोकझोंक हुई। कुलपति ने शिक्षकों को बुधवार दोपहर को फिर से वार्ता के लिए बुलाया है।प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) के समन्वयक प्रो. आनंदवीर सिंह सिंधु और शिक्षक नेता डॉ. मौजपाल सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालयों के शिक्षक मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से मिलने पहुंचे। कुलपति के बाहर होने के कारण शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल प्रति-कुलपति प्रो. मृदुल गुप्ता के कार्यालय में पहुंचा। वहां पर शिक्षकों ने मूटा चुनाव में धांधली के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। कुलपति ने फोन करके शिक्षक नेताओं को बुधवार को कार्यालय में मिलने के लिए कहा। कुलपति कार्यालय में दिए ज्ञापन में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त को चुनाव से पूर्व फुपुक्टा महामंत्री प्रो. प्रदीप कुमार सिंह ने मूटा पंजीकृत व अपंजीकृत के एकीकरण के लिए निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किया। 20 अगस्त की तिथि बदलकर 14 अगस्त कर दी। प्रो. प्रदीप कुमार सिंह ने प्रो. अनुराधा सिंह एवं डाॅ. राहुल धामा के अवैध निलंबन को तो समाप्त किया, लेकिन अभद्र भाषा प्रयोग करने वाले तत्कालीन महामंत्री डाॅ. राहुल उज्ज्वल के खिलाफ चेतावनी पत्र जारी नहीं कर शर्त का उल्लंघन किया। डाॅ. राहुल उज्ज्वल का नाम डॉ. राहुल कुमार (राहुल उज्ज्वल) कराकर पद को लाभ पहुंचाया गया। चुनाव अधिकारी डॉ. रक्षपाल सिंह व पर्यवेक्षक प्रो. प्रदीप कुमार ने चुनाव नियमावली के खिलाफ जाकर समान मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों में टाॅस नहीं कराकर फिर से दो अध्यक्ष वाला संघ बनाकर एकीकरण के प्रयास को पलीता लगाया है। पीडीए संयोजक डॉ. सुशील कुमार ने प्रस्ताव रखा कि हम इस अवैध चुनाव को अस्वीकार करते हैं। मूटा अध्यक्ष डाॅ. पंकज शर्मा के नेतृत्व में नए चुनाव मेरठ कॉलेज में ना कराकर किसी अन्य कॉलेज में कराए जाए। पीडीए ने समय पूरा कर चुकी कॉलेज प्रबंध समितियों के अधिकार सीज करने और प्रबंध समितियों द्वारा शिक्षकों व प्राचार्यों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई रोकने की मांग उठाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मूटा चुनाव में धांधली का आरोप, शिक्षकों का प्रो-वीसी कार्यालय में हंगामा #TeachersCreateRuckusInPro-VCOfficeOverRiggingInMootaElections #SubahSamachar