Teachers Day 2025 : 27 साल के कार्यकाल में फेल नहीं हुआ कोई विद्यार्थी, जानें कहानी अजय सिंह पटियाल की
गढ़जमुला स्कूल के प्रवक्ता अजय सिंह पटियाल बीते 27 साल से शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र एनआईटी, आईआईटी, मेडिकल संस्थाओं के अलावा भारतीय सेना और अन्य दूसरे प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। इनका बीते 27 वर्षों से अपने विषय का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। वहीं इनके अपने विषय में कई छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अजय पटियाल को मिलने वाले इस सम्मान से उनके परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। वहीं गढ़जमुला स्कूल के शिक्षक भी इससे बहुत खुश हैं। अजय की धर्मपत्नी भी रावमा पाठशाला मुंडी में बतौर प्रवक्ता तैनात हैं। वहीं बड़े भाई पवन पटियाल पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अजय ने बताया कि उन्हें यह सम्मान उनके शिक्षकों की मेहनत के कारण मिला है। उनकी प्रेरणा से वह एक अध्यापक बन पाए और समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:26 IST
Teachers Day 2025 : 27 साल के कार्यकाल में फेल नहीं हुआ कोई विद्यार्थी, जानें कहानी अजय सिंह पटियाल की #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kangra #TeachersDay2025 #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar