टीचर्स डे : पवन की लिखीं रचनाएं पाठ्यक्रम में पढ़े रहे बच्चे, सुरेंद्र बाल बचत बैंक से लेकर ईमानदारी की दुकान

मंडी के महादेव गांव के शिक्षक पवन चौहान की लिखीं रचनाएं देश पढ़ रहा है। उनकी लिखी बाल कविताएं, बाल कहानियां पाठ्यक्रम में शामिल हुई हैं। उन्होंने पठन-पाठन और बच्चों की रचनात्मकता को मंच देने के लिए दीवार पत्रिका के रूप में अनोखा तरीका अपनाया है। दीवार पत्रिका बच्चों को अपनी अभिव्यक्ति का एक शानदार मंच प्रदान करती है। पवन चौहान कविता, कहानी, बाल कहानी, फीचर लेखन में सक्रिय हैं। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं। हिमाचली बाल साहित्य में इनका कार्य उल्लेखनीय है। उनकी कई रचनाएं देश के विभिन्न स्कूली तथा विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र के सरकारी पाठ्यक्रम के अलावा वीवा एडुकेशन, न्यू सरस्वती हाउस के सीबीएसई और आईसीएसई संबद्ध निजी विद्यालयों के साथ लीड के पाठ्यक्रम में भी शामिल हुई है। महात्मा गांधी विश्वविद्यालय केरल तथा राष्ट्रसंत तुकाड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर के पाठ्यक्रम में यात्रा संस्मरण शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टीचर्स डे : पवन की लिखीं रचनाएं पाठ्यक्रम में पढ़े रहे बच्चे, सुरेंद्र बाल बचत बैंक से लेकर ईमानदारी की दुकान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #TeachersDay2025 #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar