Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर इन सुंदर संदेशों के जरिए छात्र अपने टीचर्स को कहें Thank You

Teachers Day Messages:शिक्षक दिवस केवल एक औपचारिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह उस परंपरा का प्रतीक है जिसमें गुरु को देवताओं से भी ऊँचा स्थान दिया गया है। भारत की संस्कृति में कहा गया है,“गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः”। अर्थात्, शिक्षक ही सृजनकर्ता हैं, पालनहार हैं और मार्गदर्शक भी हर है। विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक वह दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। 5 सितम्बर को मनाया जाने वाला यह दिन महान दार्शनिक और राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है, जिन्होंने कहा था कि यदि मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा। तभी से यह दिन पूरे देश में गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर बन गया। आज की तेज रफ्तार और प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में शिक्षक सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे बच्चों में आत्मविश्वास, नैतिकता और सही दिशा चुनने की क्षमता भी जगाते हैं। इसलिए शिक्षक दिवस हमें याद दिलाता है कि हम अपने जीवन में जिन भी ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं, उसकी नींव कहीं न कहीं हमारे शिक्षकों ने रखी है। यह दिन आभार व्यक्त करने का सबसे सुनहरा अवसर है। सुंदर संदेशों, आकर्षक वॉलपेपर और तस्वीरों के माध्यम से अपने शिक्षकों को आज के दिन की शुभकामनाएं दें और उनका आभार व्यक्त करें। यहां शिक्षक दिवस के शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर इन सुंदर संदेशों के जरिए छात्र अपने टीचर्स को कहें Thank You #Relationship #National #TeachersDay2025 #Wishes #Wallpapers #SubahSamachar