Noida News: डिग्री कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस

नोएडा। शहर के सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया l इस अवसर पर स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर उनको नमन किया गया एवं उनके योगदान पर चर्चा की गई l स्टाफ क्लब की संयोजक डॉ. अपर्णा गौतम ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। इसी के साथ महाविद्यालय स्टाफ क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्राध्यापक- प्राध्यापिकाओं को वर्ष पर्यंत उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रविकांत, डॉ. प्रिया सिंह, डॉ. ममता गौतम ने अपने विचार रखें l समस्त आयोजन की व्यवस्था स्टाफ क्लब सचिव डॉ. अपर्णा गौतम, सहसचिव डॉ. कविता चौधरी, सदस्य डॉ. ममता गौतम, डॉ प्रतिभा रानी यादव, डॉ. पारुल कौशिक ,डॉ धर्मेंद्र कुमार व डॉ अभिषेक भारद्वाज ने की l कार्यक्रम में प्रोफेसर दिनेश चंद, प्रोफेसर अनीता मिश्रा व प्रोफेसर मंजू शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: डिग्री कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस #TeachersDayWasCelebratedInDegreeCollege #SubahSamachar