Dehradun News: पुरानी पेंशन लागू करने के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
- स्कूल में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्यसंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। एनपीएस, यूपीएस के विरोध और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर स्कूल में शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने विकासनगर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय पर सुबह प्रदर्शन भी किया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुष्कर राज बहुगुणा ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू होने तक शिक्षकों और कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करना होगा। एनएमओपीएस के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गडोही ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग को देखते हुए सरकार को पुरानी पेंशन को लागू करना करना चाहिए। कहा कि पुरानी पेंशन उनका अधिकार है। सरकार को यह अधिकार उन्हें वापस देना होगा। कहा कि जीवन का एक बड़ा समय सेवा कार्य में देने के बाद भी सेवानिवृति पर शिक्षकों और कर्मचारियों को जीवनयापन तक के लिए पर्याप्त पेंशन नहीं मिल रही है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में रेखा अग्रवाल, सुषमा, कुसुम भटनागर, सोनिया, आरती, किरन, चंपा, दिव्या, कंचन, शिखा राठौर, कमल सुयाल, सत्यजीत चौहान आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:50 IST
Dehradun News: पुरानी पेंशन लागू करने के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन #TeachersDemonstratedForImplementationOfOldPension #SubahSamachar