Uttarkashi News: शिक्षकों ने धराली आपदा प्रभावितों के सहयोग के लिए बढ़ाए हाथ

उत्तरकाशी। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की ओर धराली आपदा में प्रभावित छह परिवारों को आर्थिक सहायता धनराशि दी गई। वहीं धराली आपदा में भटवाड़ी विकासखंड के तीन गांव के तीन मृतकों के आश्रितों को भी सहयोग धनराशि दी गई। शिक्षकों ने कहा कि भविष्य में भी आपदा प्रभावितों की संगठन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल राणा के नेतृत्व में विकासखंड के 200 शिक्षकों ने आपदा प्रभावित धराली गांव के ग्रामीणों की मदद के लिए करीब एक लाख 25 हजार की धनराशि एकत्रित की गई। गंगोत्री धाम मंदिर समिति धर्मशाला में शिक्षकों ने धराली आपदा प्रभावित छह परिवारों को प्रति परिवार 25 हजार की धनराशि सहयोग के रूप में दी। साथ ही भटवाड़ी विकासखंड के बयाना, कामर और गणेशपुर के तीन लोग भी धराली आपदा में लापता हो गए थे जिन्हें बाद में मृत घोषित किया गया। शिक्षकों की ओर से उन मृतकों के आश्रितों को भी प्रति परिवार 11 हजार की सहयोग धनराशि दी गई। इस मौके पर भगीरथ सेमवाल, जय सिंह चौहान, विमला बग्याल, जशोदा गुसाईं, ममता पेटवाल, विमल पंवार, प्रमोद पंवार, हरीश बिष्ट, महेश सेमवाल, शैलेन्द्र आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: शिक्षकों ने धराली आपदा प्रभावितों के सहयोग के लिए बढ़ाए हाथ #TeachersExtendedAHelpingHandToTheDharaliDisasterAffectedPeople. #SubahSamachar