Karnal News: शिक्षकों ने जाने पढ़ाई के आधुनिक तरीके
- सीबीएसई की ओर से हुआ गुरु दक्षता कार्यक्रम, विशेषज्ञ बोले- शिक्षक को अब पढ़ाना ही नहीं समग्र विकास की भी जिम्मेदारी माई सिटी रिपोर्टरकरनाल। सीबीएसई के शिक्षक अब पढ़ाई के दौरान आधुनिक तौर तरीके इस्तेमाल करेंगे। ताकि विद्यार्थी पाठ्यक्रम को आसानी से समझ सकें और खेल-खेल में ही नया सीखें। इसे लेकर सीबीएसई की ओर से गुरु दक्षता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विशेषज्ञों ने शिक्षकों को बताया कि अब केवल बच्चों को पढ़ाना ही उनकी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विद्यार्थी के समग्र विकास पर ध्यान देना शिक्षक का कार्य है। निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सीबीएसई से अनुपमा शर्मा व धनेश्वरी दुबे पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति, नवीन शिक्षण विधियों, मूल्यांकन तकनीकों और कक्षा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है। अनुपमा शर्मा ने कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना एवं मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा का महत्व बताया। धनेश्वरी दुबे ने कानून और व्यावसायिक कौशल विषयों के बारे में बताया। इसके अलावा विद्यालय की संरचना प्रयोगशालाएं दस्तावेज और अध्यापक योग्यताएं सीटीईटी के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण सत्र के अनुभवी शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की भूमिका अब केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं है बल्कि वह छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नई शिक्षण तकनीक को अपनाने और अपने शिक्षण कौशल को विकसित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त। इस तरह के प्रशिक्षण सत्र न केवल शिक्षकों के ज्ञान को समृद्ध करते हैं बल्कि शिक्षा प्रणाली को भी अधिक प्रभावी बनाते हैं। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य ऋतु अरोड़ा, नरेश कुमार शर्मा, पूजा वेद, अध्यापिकाओं रमा, सुमन त्यागी, सीमा, विशाल, योगेश व सागर रत्न आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:12 IST
Karnal News: शिक्षकों ने जाने पढ़ाई के आधुनिक तरीके #TeachersLearntModernMethodsOfTeaching #SubahSamachar