Dehradun: पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराजगी, शिक्षक संघ से जुड़े सभी शिक्षक आज भी करेंगे प्रदर्शन

पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक आज सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में प्रदर्शन करेंगे। संगठन के मुताबिक इसके बाद भी मांगों पर अमल न हुआ तो एक सितंबर से शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के मुताबिक स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद पदोन्नति के पद हैं, लेकिन इन पदों के लिए पदोन्नति न कर शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। यह हाल तब है जबकि प्रवक्ताओं के लिए पूरे सेवाकाल में पदोन्नति के मात्र दो अवसर हैं। ये भी पढे़ंराजनीति:डेढ़ साल बाद आज दून पहुंचेंगी उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, रणनीति पर होगी चर्चा इन पदों पर भी विभागीय सीधी भर्ती कर शिक्षकों के पदोन्नति के रास्ते बंद किए जा रहे हैं। इससे प्रदेशभर के शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा के मुताबिक शिक्षक आज सामूहिक अवकाश पर रहकर अपने जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में धरना देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराजगी, शिक्षक संघ से जुड़े सभी शिक्षक आज भी करेंगे प्रदर्शन #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #TeachersProtest #TeachersUnion #UttarakhandNews #DehradunNews #SubahSamachar