Gurugram News: लंबित मांगों को लेकर पानीपत में प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम।हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने बुधवार को शिक्षा विभाग के एसीएस विनीत गर्ग, सेकेंडरी निदेशक जितेंद्र कुमार और मौलिक शिक्षा निदेशक विवेक अग्रवाल ने शिक्षक नेताओं समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि बैठक में अधिकतर मुद्दों पर असहमति रही।उन्होंने बताया कि बढ़ती आबादी के बावजूद नए विद्यालय नहीं खोले जा रहे हैं, किताबों की आपूर्ति अधूरी है और सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर वर्षों से एफडी अप्रूवल का बहाना बनाया जा रहा है। चिराग योजना और ऑनलाइन डायरी जैसी व्यवस्थाओं को बंद करने से भी विभाग ने इंकार कर दिया। वहीं, तबादलों को लेकर भी संघ के सुझावों को अनसुना करते हुए अधिकारियों ने केवल 8–10 दिन में पॉलिसी देंगे जैसा औपचारिक जवाब दिया गया। सत्यनारायण ने आगे बताया कि लगातार वादाखिलाफी और शिक्षकों के साथ असम्मानजनक व्यवहार के विरोध में संघ ने आठ नवंबर को पानीपत स्थित शिक्षामंत्री के कैंप कार्यालय पर राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 16:06 IST
Gurugram News: लंबित मांगों को लेकर पानीपत में प्रदर्शन करेंगे शिक्षक #TeachersToProtestInPanipatOverPendingDemands #SubahSamachar
