Una News: मुबारिकपुर स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू

मुबारिकपुर। उपमंडल गगरेट के पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मुबारिकपुर में तकनीकी संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ। प्रधानाचार्य दिलबाग सिंह राणा ने बताया कि इस शिविर में माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के टीजीटी और सीएंडवी अध्यापकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर को दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में 17 से 21 फरवरी तक अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में प्रशिक्षण शिविर 22 से 28 फरवरी तक चलेगा। शिविर में शिक्षा खंड गगरेट-दो के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 17, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मुबारिकपुर स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू #UnaNews #UnaHindiNews #UnaTodayNews #SubahSamachar