शिक्षक संघ ने चलाया सदस्यता अभियान
बहसूमा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण-चंदेल गुट) की टीम ने सोमवार को क्षेत्र के गांव रामपुर घोरिया व मवाना सहित कई स्कूलों में भ्रमण कर सदस्यता अभियान चलाया व संगठन की उपलब्धि गिनाई।परिक्षेत्र प्रभारी स्वराज पॉल सिंह दुहन के नेतृत्व में मंडल मंत्री रतिराम मावी, जिला अध्यक्ष साहब सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर राम की टीम ने क्षेत्र के गांव रामपुर घोरिया स्थित श्री 108 योगीराज बाल चंद्रानंद इंटर कॉलेज में शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन की उपलब्धियों का बखान किया। इसके अलावा आर्य कन्या इंटर कॉलेज मवाना, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मवाना, नेहरू स्मारक इंटर कालेज मटौरा, नव जीवन किसान इंटर कॉलेज मवाना व कृषक इंटर काॅलेज मवाना में अध्यापकों से संपर्क कर सदस्यता अभियान चलाकर अध्यापक-अध्यापिकाओं को सदस्यता ग्रहण कराई व संगठन की उपलब्धि बताई एवं अध्यापकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर उनके समाधान का आश्वासन दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:31 IST
शिक्षक संघ ने चलाया सदस्यता अभियान #Teachers'UnionLaunchedMembershipDrive #SubahSamachar