Chamba News: सामाजिक विज्ञान विषय पर शिक्षकों को किया जागरूक
चंबा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएवी स्कूल चंबा में सामाजिक विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान के अध्यापन में नवीन शिक्षण-पद्धतियों, ब्लूम्स टैक्सोनॉमी आधारित शिक्षण स्तरों तथा छात्र-केंद्रित अधिगम के आधुनिक दृष्टिकोण से परिचित करवाना रहा। कार्यशाला में रिसोर्सपर्सन शुभ्रा रानी एवं कल्पना ने शिक्षकों को यह समझाया कि कैसे सामाजिक विज्ञान जैसे विषय को रोचक, जीवंत एवं विद्यार्थियों के दैनिक जीवन से जोड़कर प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने ब्लूम्स टैक्सोनॉमी के विभिन्न आयामों स्मरण, समझ, प्रयोग, विश्लेषण, मूल्यांकन और सृजन के माध्यम से शिक्षण को अधिक प्रभावशाली बनाने पर बल दिया। इस कार्यशाला में बीएसपीएस सुरंगानी, डीएवी पब्लिक स्कूल भरमौर, राइजिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर सहित आवासीय विद्यालय भरमौर, डलहौजी पब्लिक स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 22:34 IST
Chamba News: सामाजिक विज्ञान विषय पर शिक्षकों को किया जागरूक #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar