शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया

मवाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संपूर्ण एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल के छठवें बैच का सफलता पूर्वक समापन हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण बैच का सफलतापूर्वक समापन संस्थान परिसर में हुआ। प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ. अमित सिंह ने प्रभारी के रूप में प्रशिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था एवं संचालन किया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को नई शिक्षा नीति-2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (विद्यालयी शिक्षा) 2023 के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण विधियों में सुधार लाना और शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था। मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. पूजा शर्मा, प्रदीप कुमार, गौरव त्यागी, धीरेंद्र सिंह, प्रतिमा यादव, प्रियंका, डाॅ. ऋतु सैनी, डाॅ. मंजीत कौर खनूजा एवं नरेश कुमार ने विषय वस्तु, प्रस्तुति शैली और संवादधर्मी दृष्टिकोण से प्रशिक्षण को प्रभावशाली और व्यावहारिक बनाया। प्राचार्य मनोज कुमार आर्य ने सभी प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया #TeachersWereMadeAwareOfModernTechnology #SubahSamachar