Gurugram News: शिक्षकों को मिलेगा अंग्रेजी और संस्कृत में संवाद प्रशिक्षण
एससीईआरटीहरियाणा ने शुरू की तैयारी, शिक्षा गुणवत्ता में आएगा सुधार 29 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक दूसरा चरण आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में अब शिक्षकों को अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में संवाद का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम हरियाणा ने इस पहल के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह 29 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक एससीईआरटी में होगा।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की भाषा दक्षता को बढ़ाना और विद्यार्थियों के साथ संवाद को और प्रभावी बनाना है। इसके तहत शिक्षकों को बोलचाल, लेखन उच्चारण और भाषा प्रयोग की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से शिक्षक न केवल अपनी शिक्षण विधि को बेहतर बनाएंगे बल्कि कक्षा में विद्यार्थियों के साथ संवाद और भागीदारी को भी रोचक बना पाएंगे। प्रशिक्षण में विशेषज्ञ शिक्षकों और भाषा प्रशिक्षकों की भी मदद ली जाएगी। साथ ही शिक्षकों को तकनीकी माध्यमों से भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के अनुरूप को तैयार कर सकें। इसके अलावा शिक्षकों को संवाद कला के साथ-साथ विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और नई शिक्षण तकनीकों को जानकारी भी दी जाएगी। वर्जनशिक्षकों को अपनी कक्षाओं में अंग्रेजी और संस्कृत को अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को छात्रों की भाषा सीखने में मदद मिलेगी। - सुनील बजाज, संयुक्त निदेशक एससीईआरटी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:25 IST
Gurugram News: शिक्षकों को मिलेगा अंग्रेजी और संस्कृत में संवाद प्रशिक्षण #TeachersWillGetCommunicationTrainingInEnglishAndSanskrit. #SubahSamachar
