प्रतियोगिता के लिए पहुंचे बच्चों के साथ ठहरेंगे अध्यापक : यशपाल

धर्मशाला। बॉय स्कूल धर्मशाला के प्रबंधन ने अक्तूबर में अंडर-19 प्रतियोगिता के दौरान बाहरी तत्वों के अंदर घुसकर मारपीट करने और हुड़दंग मचाने की घटना से सबक लिया है। यहां चार नवंबर यानी मंगलवार से शुरू हो रही अंडर-14 राज्यस्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा के दौरान नन्हें खिलाड़ियों के साथ आने वाले अध्यापक रात को उनके साथ ही कमरों में रूकेंगे।बॉय और गर्ल्ज स्कूल धर्मशाला में 4 नवंबर से शुरू होने जा रही प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 450 नन्हें खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचेंगे। लड़कों के लिए बॉय स्कूल और लड़कियों के लिए गर्ल्ज स्कूल में अलग-अलग सुरक्षित इंतजाम किए गए हैं। बॉय स्कूल धर्मशाला प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि स्कूली बच्चों के साथ आने वाले अध्यापकों को अनिवार्य रूप से बच्चों के साथ उनके कमरों में ही रात गुजारनी होगी।स्कूल के प्रिंसिपल यशपाल मनकोटिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूर्व की तरह किसी भी प्रकार का हुड़दंग न हो। अध्यापकों के बच्चों के साथ रुकने को सुनिश्चित करने के लिए मैं स्वयं रात को स्कूल परिसर और कमरों का औचक निरीक्षण करूंगा। गौरतलब है कि अक्तूबर में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कुछ बाहरी लोग परिसर में घुस आए थे। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था।गौर रहे कि चार से सात नवंबर तक चलने वाली इन स्पर्धा में दो दिन लड़कों और दो दिन लड़कियों की शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, 100, 200, 400 मीटर दौड़, 4x400 रिले दौड़, हाई जंप, लांग जंप और कुरैश जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रतियोगिता के लिए पहुंचे बच्चों के साथ ठहरेंगे अध्यापक : यशपाल #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayKangra #SubahSamachar