Team India: टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन की होगी समीक्षा, नए साल में द्रविड़-रोहित से बात करेगा बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए साल में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से बात करेगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा होगी। बोर्ड एक जनवरी को बैठक करेगा। इस बात की उम्मीद है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भी बैठक में बुलाया जा सकता है। द्रविड़ की अनुपस्थिति में लक्ष्मण ने कई सीरीज में टीम इंडिया को कोचिंग दी थी। यह बैठक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले मुंबई में होगी। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तीन जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:30 IST
Team India: टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन की होगी समीक्षा, नए साल में द्रविड़-रोहित से बात करेगा बीसीसीआई #CricketNews #National #TeamIndia #T20WorldCup #Bcci #RahulDravid #RohitSharma #VvsLaxman #T20WorldCup2022 #IndianTeam #IndianCricketTeam #SubahSamachar