IND vs SL: टी-20 की कमान हार्दिक को, सूर्या होंगे उपकप्तान; वनडे का जिम्मा रोहित के पास; धवन-पंत का पत्ता साफ
श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए 'नई' टीम इंडिया का एलान किया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव उपकप्तान होंगे। वहीं, वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। वह ही कमान संभालेंगे। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी। पहला मैच तीन जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 22:22 IST
IND vs SL: टी-20 की कमान हार्दिक को, सूर्या होंगे उपकप्तान; वनडे का जिम्मा रोहित के पास; धवन-पंत का पत्ता साफ #CricketNews #International #TeamIndiaSquad #IndianTeam #For #ThreeMatchOdiSeries #ThreeMatchT20Series #Against #SriLanka #HardikPandya #SubahSamachar