Team India: स्टार ऑलराउंडर ने कहा- हार्दिक पांड्या लंबे समय तक बने रह सकते हैं टी20 में कप्तान, लेकिन...

पिछले एक साल में हार्दिक पांड्या भारत के टॉप प्लेयर बनकर उभरे हैं। एक साल पहले यानी 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनकी टीम में जगह खतरे में दिखाई पड़ रही थी, लेकिन आईपीएल 2022 ने हार्दिक की किस्मत पलट कर रख दी। एक साल पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि हार्दिक किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं, लेकिन आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को अपने ही टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने के बाद बीसीसीआई ने हार्दिक को प्रमोट करते हुए न सिर्फ टी20 का कप्तान बनाया, बल्कि वनडे में भी रोहित शर्मा का डिप्टी बना दिया है। श्रीलंका के भारत दौरे पर वनडे सीरीज में हार्दिक उपकप्तान हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Team India: स्टार ऑलराउंडर ने कहा- हार्दिक पांड्या लंबे समय तक बने रह सकते हैं टी20 में कप्तान, लेकिन... #CricketNews #International #TeamIndia #StarAllrounder #IrfanPathan #Said #HardikPandya #CanRemain #TeamIndiaCaptain #InT20 #ForALongTime #But #IrfanPathanOnHardikPandya #SubahSamachar