अलक्जेंडर क्लब चुनाव में टीमों ने किया चुनाव प्रचार
मेरठ। अलक्जेंडर क्लब चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन टीम से जेपी अग्रवाल, संजय कुमार और राहुल दास की टीम ने गंगानगर डिफेंस कॉलोनी में चुनाव प्रचार किया। मतदाताओं से बातचीत की गई। राहुल दास ने बताया कि शाम का कार्यक्रम क्लब सदस्य की माता की मृत्यु होने के कारण स्थगित किया गया है। इस दाैरान अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, कमल अग्रवाल, करण अरविंद जैन, निखिल खेत्रपाल, ओम रस्तोगी, शैलेंद्र, सिद्धांत अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा, उमेश अग्रवाल रहे। ब्यूरोबाबा औघड़नाथ मंदिर में मनाया राधा अष्टमी पर्वमेरठ। बाबा औघड़नाथ मंदिर में राधा अष्टमी पर्व मनाया गया। सुबह 4:15 पर अभिषेक दूध, दही, शहद, घी और जल से किया गया। पूजन में अध्यक्ष सतीश सिंघल भी शामिल हुए। सुबह 5:30 बजे मंगल आरती हुई। आरती के बाद मिश्री और चरणामृत का प्रसाद वितरित किया गया। सुबह शृंगार के बाद आरती हुई और पेड़े का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में फूल बंगला भी सजाया गया। मंदिर में 56 भोग लगाए गए। दोपहर में बच्चों को चॉकलेट, टॉफी, बांसुरी वितरित की गई। रात्रि 10 बजे शयन आरती हुई। इस दौरान सुनील गोयल, अमरीश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कैलाश बंसल, अशोक चौधरी, संजय बंसल, अतुल अग्रवाल आदि रहे। उधर, सदर जागेश्वर नाथ मंदिर में राधा अष्टमी का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सांसद राजकुमार सांगवान, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पूजा की। इस दौरान राजेंद्र वर्मा, दिनेश गुप्ता, नितिन गर्ग, विजय गोयल, सुदेश राणा, पंकज सोम, पंकज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता रहे। सिद्धपीठ खाटू श्याम मंदिर में राधा अष्टमी पर मंगल आरती हुई। कीर्तन के बाद 56 भोग लगाया गया। इस दौरान दिनेश कुमार गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, कमल बिंदल, मनोज गुप्ता, संदीप मित्तल रहे। ब्यूरोगुरु ग्रंथ साहिब संपूर्णता दिवस पर कीर्तन समागममेरठ। गुरुद्वारा सीता माता में गुरु ग्रंथ साहिब संपूर्णता दिवस पर पांच दिवसीय कीर्तन समागम का समापन गुरुवाणी पाठ और कीर्तन के साथ हुआ। बाल कीर्तनी जत्थे ने शबद गायन किया। भाई प्रीतम सिंह ने शबद गायन कर सभी को गुरु भक्ति से परिपूर्ण कर दिया। हरमिंदर साहिब से हजूरी कीर्तनी जत्था भाई अमनदीप सिंह से गुरुवाणी कीर्तन किया। ज्ञानी गुरुविंदर सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब के विषय में प्रकाश डाला। संचालन रणजीत सिंह जस्सल ने किया। इस दौरान विधायक अमित अग्रवाल, अमरजीत सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, करमनदीप सिंह, इंद्रपाल सिंह, रविंद्र कौर आदि मौजूद रहीं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:06 IST
अलक्जेंडर क्लब चुनाव में टीमों ने किया चुनाव प्रचार #TeamsCampaignedInAlexanderClubElections #SubahSamachar