Karnal News: टीमों ने खंगाले परीक्षा केंद्रों के कमरे और बरामदे

- हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में बढ़ी सख्ती, 54 में से 30 केंद्रों पर उड़नदस्तों ने दी दबिश माई सिटी रिपोर्टरकरनाल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। हालांकि करनाल अभी तक नकल पर नकेल कसने में कामयाब रहा है, लेकिन आगे भी इसी तरह से परीक्षाएं संपन्न हो, इसके लिए मुस्तैदी और बढ़ा दी गई है। मंगलवार को हुई परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पहुंची टीमों ने कमरे, बरामदे और शौचालय तक खंगाले, ताकि कहीं से नकल सामग्री परीक्षार्थियों तक न पहुंच पाए। मंगलवार को हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की अर्थशास्त्र और भौतिकी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। करनाल जिले में सभी उपमंडल मिलाकर कुल 54 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, इनमें से 30 केंद्रों पर अलग-अलग उड़नदस्तों ने दस्तक की। कहीं कोई नकल का मामला सामने नहीं आया। जांच टीमों ने शक के आधार पर केंद्रों में कई विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका, प्रश्नपत्र, जेब, रुमाल आदि भी चेक किया। हरियाणा बोर्ड की ओर से लगाए गए जिला अधीक्षक सत्यवान के अनुसार, कहीं भी कोई मामला नकल का सामने नहीं आया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। करनाल शहर में महज 29 केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित हुई, इनमें से एक केंद्र पर डीएड की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके अलावा इंद्री में पांच, असंध में 10 और घरौंडा 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बुधवार को कक्षा 12वीं की एग्रीकल्चर और फिलोस्पी व कक्षा 10वीं की संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजूकेशन, होम साइंस, म्यूजिक हिंदूस्तानी, एनीमल हसबेंड्री, नृत्य, संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा होगी। यहां इस उड़नदस्ते ने किया निरीक्षण- करनाल : हरियाणा बोर्ड जिला प्रश्नपत्र उड़नदस्ते ने दो, जिला शिक्षा अधिकारी उड़नदस्ते ने पांच, उत्तरपुस्तिका संकलन उड़नदस्ते ने एक केंद्र का निरीक्षण किया। - इंद्री : एसडीएम उड़नदस्ते ने पांच, उपमंडल प्रश्नपत्र उड़नदस्ते ने दो केंद्रों का निरीक्षण किया। - घरौंडा : एसडीएम उड़नदस्ते ने तीन और प्रश्नपत्र उड़नदस्ते ने चार केंद्रों का निरीक्षण किया। - असंध : एसडीएम उड़नदस्ते ने चार और प्रश्नपत्र उड़नदस्ते ने चार केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम और डीएसपी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था असंध। परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल रहित संपन्न कराने के लिए एसडीएम असंध राहुल और डीएसपी महावीर सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई भी व्यक्ति नकल करने, कराने या इसमें मदद करने की कोशिश करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: टीमों ने खंगाले परीक्षा केंद्रों के कमरे और बरामदे #TeamsSearchedTheRoomsAndVerandahsOfTheExaminationCenters #SubahSamachar