Muzaffarnagar News: शहीद की अंतिम विदाई में आंखों से आंसू और हाथों से बरसे फूल

- अंतिम दर्शन में मां, पत्नी और बहन को बिलखती देख हर आंख हुई नम- घर-आंगन से लेकर, गलियों और छतों पर खड़े होकर दी - घरों में नहीं जले चूल्हे, पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे लोगसंवाद न्यूज एजेंसीभोपा (मुजफ्फरनगर)। शहीद लोकेश सहरावत का पार्थिव शरीर पहुंचा तो युसूफपुर बिलख उठा। लाड़ले की अंतिम विदाई में लोगों की आंखों से आंसू बहे और हाथों से पुष्प वर्षा की गई। करीब 15 किलोमीटर लंबी अंतिम यात्रा निकाली गई।सैनिक का पार्थिव शरीर ट्रैक्टर-ट्रॉली के लंबे काफिले के साथ मुजफ्फरनगर बाईपास से युसूफपुर गांव लाया गया। हर जगह शहीद की बातें होती रही। क्षेत्र के मखियाली और जट्ट मुझेड़ा समेत अन्य गांवों में शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोग एकत्र हुए थे। भोपा में ग्राम प्रधान तरुण के नेतृत्व में उनकी अंतिम यात्रा पर पुष्प अर्पित किए गए। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो लोग गम में डूब गए। किसान पिता उदयवीर सिंह और मां कुसुम को लोगों ने किसी तरह संभाला। हर कदम गांव की ओर उठा।युसूफपुर को रुला गया हंसाने वाला लोकेशगांव युसूफपुर निवासी किसान उदयवीर के इकलौता बेटा लोकेश सहरावत 2013 में खेल कोटे से सेना की की 25 ग्रेनेडियर में भर्ती हुआ था। हाल ही में वह एक माह की छुट्टी के बाद लगभग 12 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था। बृहस्पतिवार को सिक्किम में हुए हादसे में वह शहीद हो गया था। वह वॉलीबाल का शानदार खिलाड़ी था।परिवार पर टूटा गम का पहाड़शहीद लोकेश सहरावत के पिता उदयवीर सिंह, मां कुसुम, पत्नी तनु देवी, बहनोई रॉकी और बहन रश्मि का रो रोकर बुरा हाल है। शहीद के नाम पर रखा जाए मार्ग का नामभोपा। अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र उर्फ छोटा, तरुण प्रधान, दिनेश राठी, रविंद्र राठी,राजेंद्र सिंह, मेहताब अली, सुक्रमपाल सिंह, भोपाल सिंह, मिंटू शर्मा, अमित कश्यप, पुष्पेंद्र उर्फ बिट्टू प्रधान आदि का कहना है कि शहीद लोकेश के सम्मान में निकट के किसी मार्ग का नाम सहित लोकेश के नाम से रखा जाएं। साथ ही उनके पैतृक गांव यूसुफपुर में उनके नाम पर मुख्य द्वार का निर्माण कराया जाना चाहिए।इन्होंने अर्पित की श्रद्धांजलिकर्नल श्रीनिवास, मेजर अजीत सिंह यादव, कैप्टन अमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैनिक सम्मान दिया गया। मेरठ से पहुंचे सैनिकों ने मातमी धुन बजाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल, विधायक चंदन चौहान, विधायक अनिल सिंह, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, प्रमुख अनिल राठी, अमित प्रमुख, अमित राठी, मनीष चौधरी, अजीत राठी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।सैनिक संगठन ने जताया दुख, दी विदाईभोपा। राष्ट्रीय सैनिक संस्था मोरना ब्लॉक के पूर्व सैनिक हरि प्रकाश, सुधीर कुमार, हरपाल सिंह कंवरपाल कैप्टन ज्ञानेंद्र, इंद्राज सिंह, लोकेंद्र सिंह, जोगिंदर, अशोक कुमार, मांगेराम, सुशील जयचंद ब्रजवीर सुभाष चंद्र, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से जुड़े राजीव कुमार, चंद्रपाल सिंह आदि सहित भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, विकास रहमतपुर, जिला पंचायत सदस्य संजय रवि, जोगेंद्र वर्मा, रामकुमार शर्मा, धर्मपाल सिंह राठी, कुणाल वालिया, विजय राठी, मास्टर सतबीर सिंह, राजकुमार राठी, विकास रहमतपुर, नवीन राठी, राजेश चैयरमैन, अजय भोकरहेडी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।विजय हिंदुस्तानी ने गुदवाया शहीद का नामभोपा। जिला शामली के गांव भारसी निवासी विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि 2019 के बाद के 36 शहीद सैनिकों के नाम उसने अपनी पीठ पर गुदवाए हैं। यूसुफपुर के शहीद सैनिक लोकेश का 37वां नाम अपनी पीठ पर लिखवाया है। गम में डूबा क्षेत्र, भोपा में रहा बाजार बंदभोपा। गांव यूसुफपुर निवासी शहीद लोकेश के गम में भोपा के अधिकांश व्यापारियों ने रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। भोपा के व्यापारियों ने बताया कि पहले ही निर्णय ले लिया गया था कि जैसे ही शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर भोपा के मुख्य बाजार से मुख्य मार्ग से गुजरेगा तो सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मुजफ्फरनगर ::: शहीद लोकेश सहरावत को अंतिम विदाई देते केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कौशल - फोटो : MUZAFFARNAGAR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: शहीद की अंतिम विदाई में आंखों से आंसू और हाथों से बरसे फूल #TearsFromTheEyesAndFlowersFromTheHandsInTheLastFarewellOfTheMartyr #SubahSamachar