Tech: एक्टिविटी ट्रैकिंग टूल को ऐसे चूना लगाते हैं टेक वर्कर्स, ये गजब का जुगाड़ देख चकरा जाएगा आपका सिर
हाल ही में मल्टीनेशनल टेक कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) के एक कदम से टेक इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। कंपनी अब अपने टेक कर्मचारियों की एक्टिविटी पर नजर रखने लिए ProHance वर्क मैनेजमेंट टूल का इस्तेमाल करेगी। इस टूल से कंपनी को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उसके कर्मचारी अपने कंप्यूटर सिस्टम पर काम के घंटों के दौरान क्या-क्या करते हैं। इस फैसले के बाद टेक इंडस्ट्री से जुड़े कई कर्मचारियों ने कंपनी पर गैरजरूरी मॉनिटरिंग करने का आरोप लगाया। हालांकि, कंपनी का कहना है कि मॉनिटरिंग टूल के इस्तेमाल का मकसद कर्मचारियों की निजी जानकारियों को देखने का बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि कंपनी केवल यह जानना चाहती है कि वर्क आवर के दौरान कर्मचारी कितने देर सिस्टम पर असल में मौजूद रहते हैं। लगभग सभी टेक कंपनियां कर्मचारियों की एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, ताकि वर्क आवर के दौरान एक्टिविटी को बढ़ाकर प्रोडक्टिविटी को सुधारा जा सके। यह भी पढ़ें:सत्य नडेला ने AI को लेकर कर्मचारियों को चेताया, बोले- नए सिरे से नहीं सोचे तो जुगाड़ अपनाकर ट्रैकिंग टूल्स को धोखा दे रहे कर्मचारी कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर टेक कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड पॉलिसी को अपनाया। महामारी खत्म होने के बाद कई कंपनियों ने ऑफिस खोलकर कर्मचारियों को बुलाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ टेक कंपनियों ने अब तक वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को समाप्त नहीं किया है। ऐसी कंपनियों की शिकायत रहती है कि कर्मचारी घर से काम करने के दौरान असल में सिस्टम पर कम मौजूद रहते हैं, जिससे प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ रहा है। कर्मचारी कुछ जुगाड़ अपनाकर आसानी से एक्टिविटी ट्रैकिंग टूल्स को चकमा दे देते हैं। हाल ही में कुछ ऐसे ट्रिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 15:53 IST
Tech: एक्टिविटी ट्रैकिंग टूल को ऐसे चूना लगाते हैं टेक वर्कर्स, ये गजब का जुगाड़ देख चकरा जाएगा आपका सिर #TechDiary #National #TechMonitoring #WorkplaceProductivity #Cognizant #SubahSamachar
