हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड: अच्छा रिकॉर्ड और परीक्षा में सबसे अधिक अंक दिलाएंगे 50 हजार रुपये इनाम

परीक्षाओं में साफ रिकाॅर्ड और अपने ट्रेड में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले बहुतकनीकी संस्थानों के मेधावियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड स्काॅलरशिप देगा। तीन स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक से भी नवाजा जाएगा। गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अभ्यर्थी को 50, सिल्वर पर 30 और कांस्य पदक विजेता को 20 हजार रुपये की स्काॅलरशिप मिलेगी। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्काॅलरशिप दे रहा है। यह स्काॅलरशिप बहुतकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हर ट्रेड के मेधावी को मिलेगी। इस स्काॅलरशिप को वही विद्यार्थी हासिल कर सकता है, जिस विद्यार्थी का परीक्षा का रिकाॅर्ड अच्छा रहा होगा। यानी की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी ने नकल न की हो और उसने अपनी मेहनत के दम पर अपने सभी समेस्टरों में अच्छे अंक हासिल किए हों। इस दौरान बहुतकनीकी संस्थानों में किसी भी ट्रेड में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अभ्यर्थी को 50 हजार रुपये की स्काॅलरशिप मिलेगी। वहीं, सिल्वर मेडल धारक को 30 और कांस्य पदक विजेता मेधावी को 20 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गोल्ड मेडल विजेता को 21, सिल्वर मेडल विजेता को 11 और कांस्य पदक विजेता मेधावी को 5500 रुपये स्काॅलरशिप के रूप में दिए जाएंगे। बहुतकनीकी संस्थानों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कोर्स पूरा होने पर छात्रवृत्ति के रूप में दी जाने वाली राशि बढ़ाई गई है। पहले बहुतकनीकी संस्थानों में 11 हजार रुपये तक अधिकतम राशि दी जाती थी, जबकि आईटीआई के मेधावी को 3100 रुपये मिलते थे। लेकिन, अब राशि को कई गुणा बढ़ाया गया है, ताकि तकनीकी शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ मेधावी छात्र को अपना कोर्स पूरा होने के बाद उसका लाभ मिल सके।-अशोक पाठक, सचिव, तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Shimla Hpteb



हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड: अच्छा रिकॉर्ड और परीक्षा में सबसे अधिक अंक दिलाएंगे 50 हजार रुपये इनाम #CityStates #Shimla #Hpteb #SubahSamachar