Kanpur Dehat: तेजस एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी, सवा घंटे तीन खड़ी रही ट्रेन, अप लाइन रही बाधित
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र मं शनिवार सुबह लखनऊ से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इससे ट्रेन अंबियापुर के पास करीब सवा घंटे तीन खड़ी रही। वहीं खामी दूर ना होने पर तीन को मालगाड़ी का इंजन लगाकर रवाना किया गया। इस दौरान अप ट्रैक बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आने से तीन को सुबह 7:58 बजे अंबियापुर के पास रोक दिया गया। वहीं तेजस के चालक ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। सूचना पर रूरा रेलवे स्टेशन से कई तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं, काफी मशक्कत के बाद भी इंजन की खामी दूर ना होने पर अंबियापुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को लगाकर करीब नौ बजे रवाना किया गया। इस दौरान अप लाइन पर गोमती एक्सप्रेस व झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेनों को पीछे रोका गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 16:54 IST
Kanpur Dehat: तेजस एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी, सवा घंटे तीन खड़ी रही ट्रेन, अप लाइन रही बाधित #CityStates #Kanpur #IndianRailways #TejasExpress #TechnicalFaultInTejasExpress #TrainsStoppedInUpLine #SubahSamachar